Datia: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पुल से गिरकर पांच की मौत, 35 घायल

0
560
datia-road-accident

Bhopal: मध्यप्रदेश में माता रतनगढ़ के भक्तों के लिए शुक्रवार का दिन दर्दनाक साबित हुआ है। बता दें, राज्य के Datia जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे गिर गई। इस हादसे में मौके पर ही पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि, मृतकों  में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल है।

35 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल 

बताया जा रहा है कि, ये भयानक हादसा दूसरडा थाना क्षेत्र के एक गांव जोरा मैथाना पाली के पास ट्रैक्टर की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से हुआ था। सभी ग्रामीण रातनगढ़ मंदिर में जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे तभी इस दर्दनाक हादसे में 5 लोग मौत का शिकार हो गये जबकि, 35 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये।

ये भी पढ़ें: एक पुल न बनने की वजह से दूसरे राज्य को पढ़ाई के लिए जाते हैं छात्र, वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं लोग

जानकारी के मुताबिक घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और एसपी वीरेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)