सामान खरीदें

Top 5 Best Portable Air Conditioners: पांच सबसे बेस्ट पोर्टेबल एयर कंडीशनर

best-portable-air-conditioners

Top 5 Best Portable Air Conditioners: दोस्तों भारत में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने घर या ऑफिस में एयर कंडीशनर लगाना पसंद करते हैं। भारत में इस समय सबसे ज्यादा विंडो AC, स्प्लिट AC ही खरीदे जाते हैं।

लेकिन कम लोग जानते होंगे कि एक तीसरे टाइप का भी AC होता है जिसे पोर्टेबल AC कहते हैं। पोर्टेबल AC भी एक आम एयर कंडीशनर की तरह ही काम करता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। इसलिए इसे पोर्टेबल AC कहते हैं।

यदि आप एक पोर्टेबल AC खरीदना चाहते हैं, तो आपको उससे पहले कुछ चीजों की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। इसलिए आगे इस लेख में हम आपको बताएंगे टॉप फाइव बेस्ट पोर्टेबल एयर कंडीशनर और आप इन्हें हमारे ब्लॉग में दिए हुए लिंक से आसानी से खरीद भी सकते हैं। तो आइये जानते हैं हम अपने सबसे पहले पोर्टेबल AC के बारे में।

Whynter ARC-1230WN Dual Hose Air Conditioner- 




यह एक बहुत ही पावरफूल पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। यह AC तकरीबन 600 स्क्वायर फ़ीट का एरिया को ठंडा करने की क्षमता रखता है। यह एयर कंडीशनर 400 स्क्वायर फ़ीट के एरिया को 02 घंटे से भी कम समय में 76 डिग्री से लेकर 69 डिग्री तक ठंडा कर सकता है।

यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर 16.75 x 19.5 x 32.5 का साइज के साथ में आता है। यह एयर कंडीशनर का सीजनल एनर्जी एफिशिएंसी रेश्यो 12.3 का है। वहीं इस एयर कंडीशनर में 115 वोल्ट की पावर की जरुरत होती है। इस एयर कंडीशनर में एक साल वारंटी और तीन साल कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है।

इसमें दिए फीचर्स बहुत ही आसान हैं और कोई भी व्यक्ति इस  AC को बहुत ही आसानी से कंट्रोल कर सकता है। इस एयर कंडीशनर में आपको वाइफाई का भी सुविधा भी देखने को मिलती है। इस एयर कंडीशनर में 54 डीबी का तक नॉइज़ लेवल मिलता है।

यह एयर कंडीशनर अपने तगड़े फीचर के साथ में थोड़ा महंगा बजट में आता है। इस एयर कंडीशनर का प्राइस - 54,680 रूपये के आस-पास आती है। आप इस एयर कंडीशनर को ऑनलाइन दिए गए लिंक के माध्यम से खरीद सकते हैं। साथ ही इस एयर कडीशनर में रिफंड और रिप्लेस का भी सुविधा मिलती है।

Evobrz M01-India’s First Portable Personal Air Conditioner-  


हमारी इस लिस्ट के चौथे नंबर पर हैं Evobrz M01-India’s First Portable Personal Air Conditioner. यह एयर कंडीशनर आपको ब्लैक एंड वाइट कलर में मिलता है। यह पर्सनल AC 55 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कूल करता है। इस पोर्टेबल AC का साइज 32.2 x 12.62 x 20.2 इंच का है।

इसका वेट तकरीबन 15 किलोग्राम का है। आपको इस AC में थ्री फैन स्पीड से मिलते हैं, जो की फर्स्ट लो, सेकंड, मीडियम एंड थर्ड हाई मिलती है। इसके पावर कॉर्ड की लम्बाई तकरीबन 1.5 मीटर का है। आप इसका यूज इनडोर और आउटडोर दोनों में कर सकते हैं।

Evobrz एक पर्सनल पोर्टेबल एयर कंडीशनर है, जिसे आप कहीं भी हो, आराम से ठंडा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका लाइटवेट हैंडहेल्ड डिजाइन आपके घर के किसी भी पार्ट को पिक करना और ले जाना आसान बनाता है।

इसका मेटल बॉडी प्रीमियम एयर कंडीशनर डिजाइन जो ड्यूरेबल है एवं एक पर्सनल पोर्टेबल एयर कंडीशनर अल्ट्रा क्वाइट है और एक अच्छी नींद के लिए आइडियल है। इस पोर्टेबल AC के प्राइस की बात करें तो 17999 रूपये है। आप इस पोर्टेबल ऐसी को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Cruise 1 Ton Antibacterial Coating, Dust Filter, Air Purifier, Portable AC- 


लिस्ट के थर्ड नंबर पर हैं Cruise 1 Ton Antibacterial Coating, Dust Filter, Air Purifier, Portable AC. यह वन टन वाला, पोर्टेबल एंटी बैक्टीरियल एंड हाई डेंसिटी डस्ट फिल्टर के साथ में आता है। इस AC में कॉपर कंडेंसर का यूज किया गया है। इसमें टूडी ऑटो, एयर स्विंग का फायदा, टच पैनल के साथ में एलईडी डिस्प्ले, स्मार्ट वायरलेस रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस एसी का साइज 27.2 x  49.2 x 21.4 सेंटीमीटर है। वहीं इस AC का वजन लगभग 32 किलोग्राम का है। इस एयर कंडीशनर को प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है। इसका नॉइस लेवल फिफ्टी थ्री डीबी का है। इसका एनुवल एनर्जी कंजम्पशन 1200 किलोवॉट हावर का है और यह वन टन का एयर कंडीशनर 80 से 120 स्क्वायर फीट वाले स्मॉल साइज रूम के लिए सूटेबल है।

अब इसकी वारंटी की बात करें तो इस AC के प्रोडक्ट आपको वन ईयर वारंटी, इसके कंडेंसर का वन ईयर वारंटी, इसके कंप्रेसर का भी आपको वन ईयर का वारंटी मिलता है। अब बात करें इस पोर्टेबल AC के प्राइस की तो यह एयर कंडीशनर आप 27900 रूपये में दिए गए लिंक के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Blue Star 1 Ton Portable AC- 



लिस्ट के सेकंड नंबर पर हैं Blue Star 1 Ton Portable AC. ब्लू स्टार्ट वन टन का यह पोर्टेबल AC 90 स्क्वायर फीट तक के रूम के लिए एकदम परफेक्ट है। यानी आप AC को एक जगह से दूसरे जगह बड़े ही आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। यह पोर्टेबल AC ऑटो रीस्टार्ट के साथ में आता है। इसमें कॉपर कंडेंसर का यूज इस AC में किया गया है।

इसका साइज 39.7 x 48.7 x 76.5 सेंटीमीटर है। वहीं इसका वजन 32.8 किलोग्राम का है। आपको इसमें एंटीबैक्टीरियल कोटिंग एंड डस्ट फिल्टर जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। इसका ऑटो मोड आपको हाई ह्यूमिडिटी और रनिंग सीजन में भी कंफर्टेबल नींद के माहौल का आनंद लेने का परमिशन देता है।

मिनिमल एफर्ट के साथ में ईजी मोबिलिटी के लिए कस्टम वेल्थ की सुविधा उपलब्ध है। एक डिस्टेंस से कंट्रोल के साथ में आसान एंड कन्वेंट ऑपरेशन की फैसिलिटी देता है। आपको इस पोर्टेबल AC में हाई एफिशिएंसी रोटरी कंप्रेसर मिलता है और इसमें क्विक कूलिंग भी हो जाता है। इस AC का नॉइस लेवल फिफ्टी टू डीबी का है।

वहीं इस ऐसी में एनुअल एनर्जी कंजम्शन 2.56 किलोवॉट हावर का है और इसे भी प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है और अब इसके वॉरंटी की बात करें तो इसके प्रोडक्ट का वन ईयर वारंटी, इसके कंप्रेसर का फाइव ईयर का वारंटी मिलता है। अब बात करें प्राइस की तो यह पोर्टेबल AC आप 29890 रूपये में आप इन्हें आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Koryo Lifestyle 1.2T Portable Air Conditioner- 


लिस्ट के फर्स्ट नंबर पर Koryo Lifestyle 1.2T Portable Air Conditioner. यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपको वाइट कलर में मिल जाएगा। इस AC में भी एंटीबैक्टीरियल कोटिंग, डस्ट फिल्टर, एयर प्यूरिफायर जैसे स्पेशल फीचर्स अवेलेबल हैं।

यह एसी 110 स्क्वायर फीट तक के रूम के लिए एकदम परफेक्ट है। इस पोर्टेबल AC में भी कॉपर कंडेंसर का यूज करके इसको बनाया गया है। आप इस AC को रिमोट से बेहद आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसका वजन तकरीबन 11 किलोग्राम का है।

वही इस एसी का साइज 21 x 19 x 33 सेंटीमीटर का है। इस AC में ऑलमोस्ट ऑल क्लाइमेट कंडीशन में स्ट्रांग रहने के लिए एडेड लाइफ स्पैन के लिए एंटी कोलोजन कोटिंग किया गया है। आप इसका यूज एसी के रूप में फैन के रूप में डीवीडी फायर के रूप में किया जा सकता है। इसका थ्री इन वन ऑप्शन इसे स्मार्टर एंड बेटर अप्लायंस बनाता है।

आपको इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर देखने को मिलता है। इस पोर्टेबल एसी के फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले मिलता है। इसका नॉइस लेवल 41 डीबी का है। इस प्रोडक्ट को पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाया गया है और अब इसके वारंटी की बात करें तो इस एसी का आपको वन ईयर की वारंटी मिल जाएगी। अब बात करें प्राइस की तो यह पोर्टेबल AC आप 35990 रूपये में आप इसे दिए हुए लिंक से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- जस्सी खांगुड़ा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

निष्कर्ष :

तो दोस्तों यह रहे टॉप फाइव बेस्ट पोर्टेबल एयर कंडीशनर और आप इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को अपने चॉइस एंड बजट के हिसाब से डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक से इन्हें परचेस कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)