प्रदेश Featured राजस्थान

1 अप्रैल से ज्यादा चुकाना पड़ेगा टोल टैक्स, इन टोल बूथों पर एनएचएआई बढ़ा रही दरें

Toll tax on national highways in Rajasthan will have to be paid more than April 1
toll-tax-in-rajasthan जयपुर: राजस्थान में नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पर एक अप्रैल से ज्यादा फीस देकर गुजरना होगा। नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) राजस्थान में 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित करती है। इसमें से अधिकांश टोल बूथ पर 31 मार्च की रात 12 बजे से रेट रिवाइज्ड हो रही है। राजधानी जयपुर में एक अप्रैल से जयपुर से सीकर और टोंक जाना महंगा हो जाएगा। दोनों ही बाइपास पर बने टोल बूथों पर 31 मार्च की रात से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। टाटियावास (जयपुर-सीकर), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर-टोंक) के अलावा हिंगोनिया (रिंग रोड दक्षिण) पर भी टोल की रेट 31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ जाएगी। टोल की ये दरें 10 फीसदी की दर से बढ़ाई जाएगी। हालांकि जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर बाइपास पर टोल की दरें अभी नहीं बढ़ेगी। इन बाइपास पर टोल की दरें जून-जुलाई के बाद से बढ़ेगी। ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi : राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर CM... सूत्रों के मुताबिक, जयपुर में हाईवे पर बने टोल बूथों पर रेट कार चालकों के लिए 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक बढ़ेंगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपये देने पड़ते हैं।जो 1 अप्रैल से बढ़कर 65 रुपये हो जाएंगे। इसी तरह इसी रोड पर सीतारामपुर टोल पर 55 रुपये देने होते हैं। जो बढ़कर 60 रुपये हो जाएंगे। वहीं, जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपये देने होते है, जो 1 अप्रैल से बढ़कर 120 रुपये हो जाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)