खेल Featured

टोक्यो ओलंपिक: बैडमिंटन में सिंधु ने जगाई मेडल की आस, अंतिम 16 में पहुंचीं

टोक्यो: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन के एकल वर्ग के नॉक आउट चरण में पहुँच गई हैं। उन्होंने अपने दूसरे ग्रुप मैच में हांगकांग की नगयान यी चियुंग को 21-9,21-16 से हराया। महिला सिंगल्स में भारत की एकमात्र चुनौती सिंधु ने 36 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

पीवी सिन्धु ने पहले सेट से ही आक्रमक खेल दिखाया और विरोधी खिलाड़ी पर बढ़त बनाए रखी। मैच के शुरुआती दौर में ही सिन्धु ने 11-5 के बड़े अंतर की बढ़त लेकर हांगकांग की खिलाड़ी का मनोबल तोड़ दिया। उन्होंने कमाल की सर्विस की और कोर्ट एवं मैच पर अपना पूरा नियंत्रण बनाए रखा। पहला सेट सिन्धु ने बहुत ही आसानी से 21-9 से जीता।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 6 की मौत, कई लापता

दूसरे गेम के शुरुआत में सिंधु ने चार प्वाइंट्स की बढ़त बना ली। लेकिन एनगान यी ने शानदार वापसी की और वह 11-10 से आगे हो गईं। सिंधु ने गेम अंतराल के बाद बेजोड़ वापसी करते हुए 13-12 की बढ़त बना ली। सिंधु इसके बाद पूरे फॉर्म में दिखाई दीं और लगातार पांच अंक हासिल कर स्कोर 19-14 कर दिया। अंततः सिंधु ने 21 मिनट में दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

पीवी सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने खिताबी अभियान का शानदार आगाज किया था। सिंधू ने रविवार को अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया था।