जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 6 की मौत, कई लापता

Jammu and Kashmir, July 12 (ANI): Army soldiers clear the road after the cloudburst hits the Watlar area, in Ganderbal on Monday. (ANI Photo)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। वहीं 30 से 40 लोग लापता हो गए हैं। दरअसल, जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फट गया, जिसके बाद आई इस आफत में कम से कम 6 शव बरामद किए गए और कई के लापता होने की खबर है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के दचान इलाके के होनजान गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद छह शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच को घायल अवस्था में बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़ी वाॅल्वो बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

“घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। 30 से 40 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव दल को 25 किलोमीटर मोटर योग्य सड़क और 15 किलोमीटर की ट्रेक को उस स्थान तक पहुंचने के लिए कवर करना है।” एसएसपी ने कहा कि, “स्थानीय पुलिस, सेना और आपदा राहत बल बचाव अभियान में लगे हुए हैं। इलाके में भारी बारिश हो रही है जिससे बचाव अभियान में बाधा आ रही है।”