देश करियर

TN 12th Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 94.56% छात्र हुए सफल

tnresults

TN 12th Result 2024: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार 94.56 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। 2023 का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 प्रतिशत था। परीक्षा परिणाम में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 96.44 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.37 रहा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

TN 12th Result 2024: 7,60,606 छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस बार परीक्षा के लिए कुल 7,72,200 बच्चे पंजीकृत थे लेकिन केवल 7,60,606 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 7,19,196 उत्तीर्ण हुए। तिरुपुर जिले में 97.45 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद इरोड और शिवगंगई दोनों में 97.42 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों से कुल 91.02 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

ये भी पढ़ेंः-ICSE 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे जारी, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 95.49 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि निजी स्कूलों से उत्तीर्ण प्रतिशत 98.70 रहा। पूर्ण अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सबसे अधिक संख्या कंप्यूटर विज्ञान विषय में थी। 6,996 छात्रों ने विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। कुल 26,352 छात्रों ने कम से कम एक विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।

TN 12th Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट ?

सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट यानी tnresults.nic.in पर जाना होगा।

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध लिंक 'HSE(+2) Result 2024' पर क्लिक करें।

इसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

अपना परिणाम देखने के लिए ''अंक प्राप्त करें'' पर क्लिक करें।

इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

छात्र भविष्य इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं या उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)