Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशशुभेंदु को "गेट वेल सून" कार्ड देने पहुंचे TMC समर्थकों की पुलिस...

शुभेंदु को “गेट वेल सून” कार्ड देने पहुंचे TMC समर्थकों की पुलिस से झड़प

कांथीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के घर “गेट वेल सून” (जल्दी स्वस्थ होइए) लिखे हुए कार्ड देने पहुंचे तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों की पुलिस से झड़प हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी को लेकर शुभेन्दु की ओर से किए गए एक ट्वीट के विरोध स्वरूप सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य अभिषेक बनर्जी का फोटो सहित गेट वेल सून कार्ड देने सोमवार को कांथी स्थित शुभेंदु अधिकारी के निवास शांतिकुंज पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्र परिषद के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। इसके साथ ही छात्र परिषद के सदस्यों ने शुभेंदु अधिकारी को सम्बोधित करते हुए चोर-चोर के नारे लगाना शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि मामले की शुरुआत शुभेंदु अधिकारी के एक ट्वीट से हुई थी। दरअसल अभिषेक बनर्जी की फुटबॉल टीम डायमंड हार्बर एफसी को प्रीमियर लीग में खेलने का मौक़ा मिला है। इसी कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिये उन्होंने रविवार को अलीपुर स्थित एक पांचतारा होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने गलत तथ्य देकर ट्वीट किया था। शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया था कि अभिषेक बनर्जी के बेटे का जन्मदिन पांचतारा होटल में मनाया जा रहा है।

इस पर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोमवार को पत्रकार सम्मलेन कर विरोध जताया था। उन्होंने कहा अभिषेक बनर्जी ने खिलाड़ियों के साथ दोपहर को बैठक किया जबकि शुभेंदु अधिकारी ने रात को ट्वीट में लिखा कि उनके (अभिषेक) बेटे का जन्मदिन मनाया गया। हमारी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। घोष ने आगे कहा कि राजनीति के लिए स्वास्थ्य मानसिकता की जरुरत होती है। हमारा अनुमान है कि वे (शुभेन्दु) पागलपन के कारण ही ऐसा कर रहे हैं। उन्हें चिकित्सा की जरुरत है। इसके बाद ही छात्र परिषद् के सदस्यों ने शुभेंदु अधिकारी को “गेट वेल सून” लिखे हुए कार्ड देने का निर्णय लिया और उनके निवास पर पहुंच गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें