कार्यकर्ताओं को कई बसों में भरकर दिल्ली रवाना किया गया। इसके लिए अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार बसों को किराए पर लिया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि सुबह 9:00 बजे के करीब धर्मतल्ला से बस रवाना करेंगे। जिसमें करीब ढाई से तीन हजार कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाया जाएगा। साथ ही उनके रास्ते में खाने-पीने के लिए व्यवस्था भी की गई है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Dengue: झारखंड में डेंगू का कहर, पश्चिमी सिंहभूम बना हॉटस्पॉट
नहीं मिली ट्रेन, तो बस से रवाना हुए प्रदर्शनकारी
दरअसलअभिषेक बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को ट्रेन से दिल्ली ले जाने के लिए रेलवे के पास एक विशेष ट्रेन आरक्षित करने के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए रेलवे अधिकारियों ने किराया तय कर दिया था। वह रकम भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से जमा करायी गयी थी। लेकिन फिर भी ट्रेन आवंटित नहीं हो सकी। इसलिए अभिषेक बनर्जी ने पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा था। उसी के मुताबिक बसों की व्यवस्था की गई थी। फिलहाल टीएमसी कार्यकर्ताओं को कई बसों में भरकर दिल्ली भेज दिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों के पास जॉब कार्ड हैं और वे 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूर के रूप में काम करते हैं। केंद्र द्वारा मनरेगा का पैसा रोके जाने के कारण उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए अभिषेक बनेंगे ने महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से दिल्ली में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर बंगाल में चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए फंड नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं। अब वह इसके खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)