Home उत्तर प्रदेश भोपाल: बसपा व गोंगपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है...

भोपाल: बसपा व गोंगपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है सीटों के बंटवारे का ऐलान

भोपाल: शनिवार को बसपा के प्रदेश कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस सम्मेलन में दोनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के निशाने पर आदिवासी समुदाय हैं।

बीजेपी जहां आदिवासी समुदाय को लुभाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस नेता आदिवासियों के बीच कांग्रेस के डीएनए को उजागर कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने के लिए बसपा ने मध्य प्रदेश में राजनीतिक गठबंधन शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी आदिवासी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इससे माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी बीएसपी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आज बसपा और गोंडवाना नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इसमें बीएसपी और गोंडवाना के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Jharkhand Dengue: झारखंड में डेंगू का कहर, पश्चिमी सिंहभूम बना हॉटस्पॉट

ये नेता रहेंगे मौजूद

बसपा कार्यालय की ओर से इसकी औपचारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि भोपाल में बीएसपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी और गोंगपा के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है। आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से 40 फीसदी सीटें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दी जा सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version