कोलकाता: बीरभूम जिले के दुबराजपुर में सोमवार को एक घर के अंदर रखे बमों में विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दूसरे को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम शेख मोरीलाल है। वह मामले के मूल आरोपी शेख शफीक का भाई है। इसके अलावा शफीक के बेटे शाहरुख को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जिला पुलिस सूत्रों ने मंगलवार सुबह बताया है कि मोरीलाल उसी घर में रहता था, जहां धमाका हुआ था। शाहरुख भी साथ रहता था। घटना के बाद से शफीक फरार है। उसकी तलाश जारी है शफीक और मोरीलाल दोनों तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। शाहरुख भी पार्टी के लिए काम करता हैं। सोमवार दोपहर समस शफीक के घर में इतनी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ कि आसपास की इमारतें तक कांप उठीं। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बाद में पता चला कि वहां भारी मात्रा में बम बनाकर रखे गए थे। फिलहाल पुलिस ने यह जानकारी स्पष्ट नहीं की है इसे किस लिए इकट्ठा किया गया था।
यह भी पढ़ें-Bhopal To Goa Flight: भोपाल से गोवा की फ्लाइट आज से शुरू, जानें शेड्यूल
वहीं भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष के खिलाफ बम का इस्तेमाल किया जाना था। इधर, राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी घटना की जांच में जुट गई है। आज मंगलवार को सीआईडी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट करेगी। उल्लेखनीय है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, पर घर की छत पूरी तरह से उड़ गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)