टेक टॉप न्यूज़

ऑनलाइन शॉपिंग से पहले रट लें टिप्स, वरना पड़ सकता है पछताना

 

नई दिल्लीः त्यौहारों से पहले बाजारों सहित ऑनलाइन शॉपिंग में ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम तरीके के विज्ञापन और छूट का ऐलान होने लगा है, लेकिन इस बंपर डिस्काउंट के चक्कर में आप कहीं फंस न जाएं इसके आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहा है, जिससे आप सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकें। ऑनलाइन शॉपिंग से पहले आपको कुछ बातों का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए। हम अक्सर ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में सुनते हैं। आप साथ ऐसा ना हो इसीलिए हम आपको कुछ ज़रूरी बातें बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर ही आप ऑनलाइन शॉपिंग करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें भरोसा

ऑनलाइन सामान खरीदने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसके लिए पहले आप निर्माता कंपनी के आधारिकारिक वेबसाइट या ऐप पर उस प्रोडक्ट को खोजें। जब आुको प्रोडक्ट वहां मिल जाएं उसके बाद ही शॉपिंग करे। इससे आपको सामान भी सही मिलेगा और पेमेंट भी सेफ होगी।

वेरिफाइड वेबसाइट पर ही करें विजिट

देश में कितनी ही ई-कॉमर्स वेबसाइट मौजूद है। इनमें से कुछ के बारे में हम लोग जानते हैं, लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती हैं जो सिर्फ फ्रॉड करने के लिए ही बनाई गई हैं। यहां अक्सर लोगों को डिस्काउंट का झांसा दिया जाता है। ऑनलाइन पेमेंट कराई जाती है लेकिन सामान नहीं पहुंचता या खराब सामान डिलीवर किया जाता है। इसीलिए हमें पॉपुलर या वेरिफाइड वेबसाइट से ही सामान खरीदें।

कैश ऑन डिलीवरी करना सबसे सुरक्षित

अगर आप किसी भी तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो कैश ऑन डिलीवरी सबसे सही तरीका होता है। इसमें आपके पास पहले सामान पहुंचता है और उसके बाद ही आप पेमेंट करते हैं। यानि बैंक अकाउंट से घपला होने का कोई रिस्क नहीं होता।

सेव डिटेल में 'नो' टिक करें

अक्सर आप देखते होंगे कि किसी साइट पर पेमेंट करने के लिए आपसे सेव अकाउंट डिटेल्स का ऑप्शन दिया जाता है। ध्यान रखें कि आप नो सिलेक्ट करें।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व मंत्री ओम प्रकाश बोले- यूपी में लागू हो राष्ट्रपति शासन, गोरखपुर लौट जाएं योगी

रिव्यू पर जरूर ध्यान देंजानकारी के लिए बता दें कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट अपना खुद का सामान नहीं बेचती हैं बल्कि ये रिटेलर्स का सामान होता है जो साइट्स के ज़रिए बेचा जाता है। इसीलिए जरूरी है कि कोई भी सामान खरीदने से पहले आप उसका रिव्यू ज़रूर पढ़ लें। आप साइट पर रिव्यूज मिल जाएंगे। अमेजॉन और फ्लिप