देश Featured दुनिया

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी, आलिया- साक्षी मलिक समेत 8 भारतीयों नाम

blog_image_6620dc8ee5632

Time’s 100 Most Influential People’s List 2024: दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका (टाइम मैगजीन) द्वारा बुधवार को जारी विश्व के 100 सबसे प्रतिष्ठित लोगों की प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में बड़ी संख्या में भारतीयों ने जगह बनाई है। इस सूची में  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella), विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga), बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता-निर्देशक देव पटेल (Dev Patel) ने अपनी जगह बनाई है। साथ ही मैग्जीन ने उनकी खूबियां भी गिनाई। इसके अलावा इस लिस्ट में इंटरनेशनल स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) का नाम भी शामिल है। म्यूजिशियन टाइम 100 की कवर स्टार बनी हैं। 

टाइम मैगजीन के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट

टाइम मैगजीन के 'वर्ष 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में येल विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञान और भौतिकी के प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन, भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान, अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की विधवा यूलिया नवेलनाया का नाम भी शामिल हैं। पिछले साल जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने के बाद अजय बंगा ने अपनी कार्यशैली से टाइम सूची में जगह बनाई।

Time’s 100 Most Influential People’s List 2024: आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री है। आलिया के बारे में एक टाइम प्रोफाइल में कहा गया है कि वह न केवल अद्भुत प्रतिभा वाली दुनिया की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं, एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए प्रशंसा प्राप्त कर रही हैं, बल्कि वह एक बिजनेसवुमन भी हैं और परोपकारी भी हैं।

ये भी पढ़ेंः-  G7 देशों ने की इज़राइल पर ईरान हमले की निंदा, अमेरिका सहित सभी देशों ने कही ये बात

साक्षी मलिक (Sakshi Malik) 

ऑस्कर-नामांकित डॉक्यूमेंट्री की निर्माता निशा पाहुजा ओलंपिक पदक विजेता व पहलवान साक्षी मलिक के बारे में लिखा कि वह भारत की 'सबसे चर्चित पहलवानों' में से एक थीं, जिन पर महिला एथलीटों और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण सिंह के यौन उत्पीड़न का आरोप था। वे उनकी गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग के लिए 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए।

सत्या नडेला (Satya Nadella) 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) को तीसरी बार टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट के निवेश और मिस्ट्रल एआई के साथ साझेदारी के साथ, नडेला बढ़ते एआई आंदोलन में सबसे आगे हैं। नडेला का जन्म हैदराबाद में हुआ था और संयुक्त राज्य अमेरिका जाने से पहले उन्होंने कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला के बारे में कहा गया है कि वह हमारे भविष्य को आकार देने में बेहद प्रभावशाली हैं और यह मानवता के लिए अच्छी बात है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)