प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Diwali को लेकर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर

रायगढ़: एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर दीपावली त्योहार के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किये गये हैं। जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों में पुलिस नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्र में बाजार और भीड़-भाड़ क्षेत्र में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग जारी है, साथ ही पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा, धर्मशाला चेक कर रुकने वालों के ठहरने के कारणों की तस्दीकी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Diwali 2022: राजधानी में दीपावली की धूम, बाजारों में उमड़ रही...

इसी क्रम में रविवार को भी आम जनमानस को सुरक्षा का बोध कराने चौकी प्रभारी खरसिया अमिताभ प्रकाश खांडेकर के साथ खरसिया पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च के रूप में पेट्रोलिंग किया गया। पुलिस टीम व्यापारियों को सड़क ऊपर सामान नहीं रखने की समझाइश दिए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात कर्मियों को निर्धारित समय तक पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने निर्देश दिए ।

चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर द्वारा शहरवासियों को प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए निर्धारित किये गये समय तक फटाके जलाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग कर माइनर एक्ट की कार्रवाई करेगी, बिना नम्बर और मॉडीफाई सायलेंसर वाले वाहन पर कार्रवाई करेगी। पटाके जलाते वक्त बच्चों और मवेशियों का विशेष ध्यान दें। पटाकों के साथ छेड़खानी ना करें उत्पाती और असमाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…