Wednesday, January 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरांची स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच, इतने रुपये में खरीदें...

रांची स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच, इतने रुपये में खरीदें टिकट

रांची: राजधानी रांची में नौ अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच होगा। दोनों देशों के बीच वनडे मैच सीरीज का दूसरा मैच यहां खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकट आज से मिलना शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें..राजस्थान में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS…

जेएससीए सचिव के मुताबिक स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से टिकट मिलेगा। टिकटों की बिक्री शाम चार बजे तक होगी। दर्शक पेटीएम के एप पर ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट Paytm app, Paytm Insider app और www.insider.in web के जरिए भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेंगे। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।

ऐसे खरीदें टिकट – मैच के लिए टिकट online खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप स्टेडियम जाकर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा, वहीं लंच ब्रेक 1 से 2 बजे तक काउंटर बंद रहेगा। टिकट की कीमत 1000 रुपये से शुरू, जबकि अधिकतम कीमत 1900 रुपये बताया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें