रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund) एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग -53 में बीती रात करीब डेढ़ बजे सांकरा थाना क्षेत्र के गांव चैन दीपा भगत देवरी के बीच तीन ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
ट्रकों में तेल भरा था, जिससे हादसे के बाद तीनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैला कि चालकों को जान बचाने का मौका ही नहीं मिल सका। हादसे में एक ट्रक चालक सद्दाम अंसारी की झुलसने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है, जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें..Kanker: मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले तीन अफसरों पर FIR
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। सांकरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महासमुंद जिले (Mahasamund) के सांकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़े ट्रक को ओडिशा की तरफ से आ रही दो ट्रकों ने बीती देर रात टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में ऑयल होने के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तीनों ट्रक जलकर राख हो गये। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से जल गया। फिलहाल पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)