Home छत्तीसगढ़ Kanker: मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले तीन अफसरों...

Kanker: मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले तीन अफसरों पर FIR

kanker-paralkot-bandh

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जलाशय में गिरे मोबाइल की तलाशी में लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के मामले में तीन अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इस मामले में पहले खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास और जल संसाधन के एसडीओ आरएल धीवर को निलंबित किया गया था और अब नायब तहसीलदार की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक विश्वास, अनुमंडल पदाधिकारी धीवर और उपयंत्री छोटेलाल ध्रुव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

खाद्य निरीक्षक को निलंबित किए जाने के बाद जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी धीवर को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनकी ओर से जिलाधिकारी प्रियंका शुक्ला को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद विशेष सचिव अनुराग पांडेय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार की तहरीर पर तीनों अधिकारियों के खिलाफ पखांजुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

पिकनिक के दौरान गिरा था फोन –

हाल ही में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र स्थित परलकोट जलाशय में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास जलाशय के पानी में गिर गये थे. इसे खोजने के लिए चार दिन तक पंप चलाकर करीब 41 लाख लीटर पानी बर्बाद किया और फिर मोबाइल मिला।

ये भी पढ़ें..Ramayan Mahotsav: रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन

जल संसाधन विभाग ने जारी किया वसूली नोटिस –

इससे पहले जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने निलंबित खाद्य निरीक्षक विश्वास को रिकवरी नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आपके द्वारा निजी स्वार्थ के लिए बिना विभाग की अनुमति के करीब 4104 क्यूबिक मीटर पानी बर्बाद किया गया है। इस पानी की दर 10 रुपये 50 पैसे प्रति घन मीटर है और इस तरह कुल पानी की दर 43092 है और बिना विभाग की अनुमति के पानी की बर्बादी पर जुर्माना 10 हजार है. इस तरह 53092 रुपये की पेनाल्टी तय की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version