कोलकाताः पश्चिम बंगाल कोलकाता समेत कई शहरों में भीषण गर्मी (heat) पड़ रही है. महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है, जिससे पारा लगातार चढ़ रहा है। जिससे चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी (heat) के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
कहां कितना तापमान
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर तापमान 39 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है जिससे चिलचिलाती धूप में गर्मी और बढ़ेगी। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, हावड़ा और हुगली समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने वाला है। शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें..Gas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
गर्मी से ऐसे करें बचाव
- अपने सिर और मुंह को ढक कर रखें और चश्मे का प्रयोग करें
- गर्मियों में बार-बार पानी पीते रहना जरूरी है।
- लू से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनकर ही घर से निकलें।
- बाहर की किसी भी ठंडी चीज का इस्तेमाल न करें।
- धूप में निकलते समय छाता जरूर रखें।
- एसी में बैठकर धूप में न निकलें।
- तेज धूप और गर्मी में गन्ने के रस के सेवन से बचें।
- छोटे बच्चों को लू से बचाएं, बड़े भी जरूरी काम से ही बाहर निकलें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)