Home फीचर्ड Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के भाव गिरे, जानें पेट्रोल-डीजल के...

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के भाव गिरे, जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

crude-oil-price

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में ब्रेंट क्रूड की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड की कीमत 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें..Gas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत –

नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है, जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

ब्रेंट क्रूड में 1.20% तो WTI क्रूड में 0.54% की गिरावट –

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के चौथे दिन ब्रेंट क्रूड शुरुआती कारोबार में 0.88 डॉलर यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड भी 0.37 डॉलर यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 68.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version