बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन दिन में तीन तस्कर गिरफ्तार

0
38

उत्तर दिनाजपुरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश की सीमा से तीन तस्करों को अवैध रूप से सीमा पार करते गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि 3 और 5 अक्टूबर के बीच अलग अलग सीमा क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए तीन घुसपैठियों को पकड़ा गया है। इनमें उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 72वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट (बीओपी) कादीरगंज के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गैरकानूनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान पकड़ा। इसकी पहचान बांग्लादेश के ठाकुरगांव का निवासी सोबुर (22) के रूप में हुई है।

सीमा सुरक्षा बल की 61वीं बटालियन के बीओपी हिली के जवानों ने जलपाईगुड़ी जिले के निवासी मोहम्मद रशीद नामक एक भारतीय तस्कर को अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने दौरान पकड़ा है। इसके अलावा बीओपी खालपाड़ा, अडहोक के जवानों ने मवेशियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते कूचबिहार जिले का निवासी मोमिनुल हक कसे पकड़ा है। पकड़े गए सभी तस्करों को निकटवर्ती थाने को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-चार वर्षों में 10,000 मेगावाट के पार होगा सौर ऊर्जा उत्पादन

उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 4 से 6 अक्टूबर तक विशेष अभियान में 62 मवेशी, 339 बोतल कफ सिरप तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की है। जब्त की गयी सामग्री की कीमत नौ लाख चार हजार 398 रुपये आंकी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)