छत्तीसगढ़ Featured

कवर्धा में झंडा विवाद हुआ हिंसक, दो जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, 59 गिरफ्तार, धारा 144 लागू

bawal

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में मंगलवार को दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा निकाली गई एक रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कवर्धा में देर रात करीब 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इसके बाद पड़ोसी जिलों बेमेतरा और राजनांदगांव में भी इंटरनेट बंद करा दिया गया है। यही नहीं जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन और पुलिस ने तोड़फोड़ और हंगामे की घटना को गंभीरता से लिया है। अब सख्त एक्शन लिया जा रहा है। अब तक 59 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, महिला की मौत, 4 बच्चे घायल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और अब तक करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जैसे ही रैली दूसरे समुदाय के लोगों के बड़े पैमाने पर बसे हुए क्षेत्रों में पहुंची, यह हिंसक घटना हो गई। उन्होंने बताया कि भीड़ ने घरों और दुकानों पर पथराव किया और सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की।

ये था पूरा मामला

दरअसल रविवार दोपहर कुछ युवकों ने लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगा दिया। इसको लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही और दूसरे गुट ने झंडा लगाने वाले गुट के दुर्गेश को पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया। मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज कवर्धा के अस्पताल में कराया जा रहा है। इसके बाद सोमवार को शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर ली है। लेकिन अब पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है और इसे अलग रंग देने की कोशिशें भी हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)