प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

थाने में वृद्ध की मौत के मामले में दो दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

कानपुरः जिले के आउटर क्षेत्र के साढ़ थाना में वृद्ध के जहरीला पदार्थ खाने से मौत की घटना में एसपी आउटर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रकरण में लापरवाही के चलते प्रथम दृष्टया दो दरोगा व हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी से कराई जा रही है। बताते चलें कि, साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार गुप्ता के घर बीते दिनों बुधवार को गेंहू की बोरी चोरी हुई थी। इस मामले की लिखित शिकायत देने वह साढ़ थाने गए थे। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि साढ़ पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने गए वृद्ध के साथ मारपीट करके उनको घर पर छोड़ दिया था। जिससे आहत होकर वृद्ध ने खाना पीना छोड़कर शुक्रवार आहत होकर साढ़ थाना परिसर पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में साढ़ पुलिस उन्हें सीएचसी भीतरगांव लेकर पहुंची, जहां से उन्हें कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उर्सला अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस की कारगुजारी से वृद्ध की मौत होने की जानकारी पर ग्रामीण थाने पहुंचे और जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था।

दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलम्बित
पुलिस अधीक्षक आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और प्रथम दृष्टया थाने के दरोगा विनीत कुमार, दरोगा कृष्णकांत, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को इस प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए एसपी आउटर ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी हैं। उन्होंने बताया कि जांच आने के बाद दोषी कर्मियों पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-परमाणु सक्षम ‘राफेल मरीन’ का गोवा में आईएनएस विक्रांत के लिए किया गया परीक्षण

एसओ सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो मुकदमा
वृद्ध की मौत मामले में घिरी साढ़ थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर गांव में ग्रामीणों का गुस्सा बरकरार है। मृतक की पत्नी पूनम और बेटे हर्षित ने कहा कि जब तक थानाध्यक्ष और पुलिस वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्जकर उनको जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक वह किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)