प्रदेश बिहार क्राइम

अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

गुमलाः अंधविश्वास ग्रामीण जनमानस से किस कदर जकड़ा हुआ है, इसका उदाहरण गुमला थाना क्षेत्र के लुटो गांव में देखने को मिला। यहां अंधविश्वास को लेकर एक ही परिवार के दो महिलाओं समेत तीन लोगों की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार लूटो गांव के ही बंधन उरांव, उसकी पत्नी सोमारी देवी के रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने ही हत्या की। घटना के बाद आरोपित भतीजा बिपता उरांव गांव से फरार हो गया। हालांकि बाद में कोटाम पुलिस पिकेट पहुंच कर हत्या की बात स्वीकारते हुए उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि तीनों मृतक जादू-टोना करके उनके परिवार को बर्बाद करने पर तुले हुए थे इसलिए उनकी हत्या कर दी। मरने वालों में बंधन उरांव (55), उसकी पत्नी सोमारी देवी (50) व बहु बासमुनी शामिल हैं। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है। सदर एसडीपीओ मनीष चंद लाल व थानेदार मनोज कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की। बताया जाता है कि मृतक बंधन की पत्नी सोमारी गांव में झाड़फूंक व ओझागुणी का काम करती थी। इसी कारण उसका भतीजे के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।

यह भी पढ़ें-कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, सुबह...

बीती रात मृतक बंधन उरांव परिवार के साथ खेत से काम कर घर लौटा। बहु अपने सास ससुर को खाना खिला रही थी। इसी दौरान आरोपित बिपता उरांव ने घर में घुसकर तीनों को टांगी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि बहु बासमुनी के पति बालकिशुन चेन्नई में मजदूरी करने गया हुआ है। घटना के समय घर पर तीनों मृतकों के अलावा बहु बासमुनी के दो मासूम बच्चे 6 वर्षीय ज्ञानी व 3 वर्षीय ज्ञान घर में सो रहे थे। जिसके कारण उनकी जान बच गई। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)