Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBlind murder case: पांच महीने पहले नदी में बोरी में मिला था...

Blind murder case: पांच महीने पहले नदी में बोरी में मिला था युवती का शव, पकड़े गए आरोपी

फतेहाबाद: करीब पांच माह पहले घग्गर नदी में बोरे में बंद मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस के मुख्य आरोपी रामफल फौजी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

15 फरवरी को मिला था अज्ञात युवती का शव

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान बूटा सिंह उर्फ ​​पोपली पुत्र काला सिंह, जगदीश उर्फ ​​बूटा सिंह उर्फ ​​खान पुत्र अमरीक सिंह तथा सागर सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 रतिया के रूप में हुई है। बता दें कि 15 फरवरी को रतिया में घग्गर नदी में बोरे में बंद एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने युवती के शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया था। उस समय युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: Malaria positive बच्चे मिलने से हड़कंप, 30 घंटे में दो मौतें, सीएम ने दिए ये निर्देश

एक आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया जुर्म

रतिया शहर थाना पुलिस ने 15 फरवरी को इस मामले में हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में युवती के शव की पहचान गौसा पुत्री जस्सा सिंह निवासी मघेड़ा के रूप में हुई थी। उसके परिजनों ने 4 फरवरी को टोहाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में अहम सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने कल रामफल फौजी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान रामफल से गहनता से पूछताछ की गई और उसके बाद उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें