Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा : सिंधिया

हवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा : सिंधिया

मुरैना: विमानन विभाग द्वारा हवाई यात्राओं से कोविड का कैप दो दिन पूर्व हटा दिया गया है। अब 100 प्रतिशत पर विमानन सेवायें शुरू हो चुकी हैं। एयर इंडिया पर 1 लाख 10 हजार करोड़ का कर्जा होने से केन्द्र सरकार पर अत्यधिक आर्थिक भार था। इसके विनवेश होने से यह भार कम हुआ है।

यह अवगत कराते हुये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह प्रयास किया जा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकें। देश के छोटे शहरों को हवाई सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे रेल के सैकेंड क्लास में सफर करने वाला व्यक्ति भी उससे सस्ती कीमत पर हवाई सेवा का लाभ ले सकता है। विमानन सेवा को जन-जन के लिये बेहतर सुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिंधिया ने मुरैना के त्रेतायुगीन भगवान शनिदेव मंदिर में पूजा के लिये आये हुये थे।

सिंधिया ने शनि मंदिर में भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक किया। उन्होंने मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित हनुमान जी के भी दर्शन लाभ लिया। विदित हो कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भगवान शनिदेव के साढ़े साती दशा चल रही है। इसी के चलते 6 माह पूर्व भी उन्होंने मंदिर में पूजा की थी। आज भी दिल्ली रवाना होने से पूर्व वह मुरैना के ऐंती पर्वत पर स्थित शनि मंदिर पहुंचे। यहां महल के पंडित चन्द्रकांत सैण्डे द्वारा शनिदेव की पूजा पूर्ण कराई गई। शनि का प्रकोप न हो इसके लिये पंडित द्वारा निर्धारित वस्तुओं का उसारा कर दान कराया गया।

यह भी पढ़ेंः-फिर शुरू हुई फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग, जैकलीन ने तस्वीरे शेयर कर कहा-‘प्रकृति सर्वश्रेष्ठ है’

सिंधिया ने शनि मंदिर के साथ सिंधिया परिवार के पुराने लगाव को बताते हुये कहा कि जब उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवसर मिलता है वह भगवान शनिदेव के चरणों में नतमस्तक होते हैं। इससे पूर्व कराई गई पूजा के बाद भी उन्हें केन्द्र सरकार में मंत्री बनाया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें