जयपुरः ‘ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’ (आग) के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और परिवहन में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी हथियार सप्लायर गिरोह का एक संगठित गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर जयपुर शहर में सप्लाई करते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में कार्रवाई कर उन तस्करों को गिरफ्तार किया है जो उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर जयपुर शहर में सप्लाई कर रहे थे। विशाल सिंह (21) निवासी खुनखुना जिला डीडवाना कुचामन और कुन्दन सिंह उर्फ बिट्टू (23) निवासी दांतारामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ प्रदर्शन, अक्रोशित लोगों ने फूंका पुतल
गिरफ्तार आरोपी विशाल सिंह व कुन्दन सिंह उर्फ बिट्टू एक संगठित हथियार सप्लायर गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर जयपुर शहर में सप्लाई करते हैं। आरोपी ये अवैध हथियार उत्तर प्रदेश से लाते हैं और जयपुर शहर में बड़ी मात्रा में सप्लाई करते हैं। आरोपी डिमांड के आधार पर हथियार खरीदने के इच्छुक लोगों को व्हाट्सएप पर फोटो भेजते हैं और अच्छी कीमत देने वालों को हथियार बेचकर वापस चले जाते हैं। आरोपियों ने हर 10 दिन में 4-5 हथियार लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करने की बात कबूल की है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)