प्रदेश उत्तर प्रदेश

एसी बसों में शिकायतें मिली तो बख्शे नहीं जाएंगे जिम्मेदारः दयाशंकर सिंह

minister-dayashankar-singh लखनऊः वातानुकूलित बसों की यात्रा सुखद बनाने के लिए परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों से कहा है कि दफ्तरों से निकलकर फील्ड में जाएं। एसी बसों का औचक निरीक्षण करें। यात्रियों से फीडबैक लें और बस के अंदर का तापमान भी समय-समय पर चेक करें। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य बसों में भी साफ-सफाई की व्यवस्था रखने, बसों में लगे खिड़कियों के शीशों के रखरखाव के निर्देश भी दिए हैं। स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री सिंह ने परिवहन निगम के अफसरों के साथ बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए एसी बसों से यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा सुखद अनुभव हो इसके लिए अधिकारी कर्मचारी अपनी बेहतर भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि एसी बसों के अंदर तापमान समय-समय पर चेक किया जाए। इसके साथ ही कोच फैन, पर्दे व आपातकालीन दरवाजों का भी निरीक्षण किया जाए कि वे ठीक से बंद है या नहीं। क्योंकि कभी-कभी देखने में आया है कि खिड़कियों से और आपातकालीन द्वार यदि ठीक से सील नहीं है तो बाहर की गर्म हवा भी अंदर का तापमान बढ़ा देती है। ये भी पढ़ें..Dhanbad: दिनदहाड़े कोयला व्यवसायी की हत्या, दफ्तर में घुसकर की फायरिंग श्री सिंह ने परिवहन निगम के सभी सेवा प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को 15 जून तक समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बसों में लगे वातावनुकूलित संयंत्रों का भी समय-समय पर मेंटिनेंस कराया जाए। बस की सीटें और बस के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि एसी बसों को बिल्कुल दुरुस्त रखा जाए। किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और औचक निरीक्षण में यदि कोई अनियमितता मिली तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)