यह समय सोने का नहीं, जागते रहो, जीत हमारी होगीः आदित्य ठाकरे

0
71

मुम्बईः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि संकट हमेशा अपने साथ अवसर लेकर आता है और वे इस अवसर का लाभ उठाएंगे। ठाकरे ने कहा कि यह समय सोने का नहीं है, जागते रहो, जीत हमारी ही होगी। उद्धव ठाकरे रविवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता बालासाहेब ठाकरे जब संगठन बनाने का विचार कर रहे थे तो उनके दादा प्रबोधनकार ठाकरे ने शिवसेना नाम सुझाया था। जिन लोगों ने शिवसेना के नाम पर अपनी राजनीतिक शक्ति बनाई, उन्हीं लोगों की वजह से यह शिवसेना नाम चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी पारा, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे से मिले…

उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने जिस धनुष बाण की पूजा की थी, वह धनुष बाण भी इन्हीं 40 लोगों की वजह से फ्रीज कर लिया गया है। इसलिए उन्होंने अब त्रिशूल, उगता सूरज और जलता हुआ मशाल में से एक चुनाव चिन्ह दिए जाने की मांग चुनाव आयोग के समक्ष करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का नया नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे, शिवसेना प्रबोधनकार ठाकरे और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे में से एक दिए जाने की मांग चुनाव आयोग से करने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग अब शेषन के जैसा नहीं है, फिर भी सोमवार को संभावना है कि आयोग उनकी विनती को मान्य करते अपना निर्णय देगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख ने कहा है कि कितना भी संकट आए, आत्मविश्वास को बनाए रखना चाहिए। इसी सीख की वजह से वे इतने बड़े संकट में डगमगाए नहीं है। इस संकट में भी उन्होंने अवसर तलाशा है और इस अवसर का लाभ उन्हें होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली के दौरान निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हुई थी। इसलिए अब हमें दिन रात जागते हुए इस संकट में जीत हासिल करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)