सेहत

दुर्लभ बीमारी ‘पिका’ से जूझ रही ये बच्ची, खाने लगती है कोई भी चीज

blog_image_661a44e849e24

 लखनऊः हर मां-बाप ये सोचते हैं कि उनके बच्चे पौष्टिक चीजें खाएं-पिएं, ताकि उनकी सेहत अच्छी बनी रहे और वो बीमार कम पड़ें। इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों को फल, दूध साथ ही रोटी-सब्जी और दाल आदि खिलाते-पिलाते हैं। हालांकि बच्चे थोड़ी-बहुत आनाकानी करते हैं, लेकिन अभिभावक किसी भी तरह उन्हें खिला-पिला के ही मानते हैं। ऐसे में जरा सोचिए अगर कोई बच्चा खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बजाय न खाने वाली चीजें खाने लगे तो क्या होगा।

खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं ऐसे लोग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में एक 03 साल की बच्ची एक अजीबोगरीब बीमारी से पीड़ित है, जिसमें वह घर में मौजूद कोई भी चीज खाने लगती है, जिसमें बेड, सोफा, रजाई, गद्दे और यहां तक कि शीशे भी शामिल हैं। ऐसे में ये चीजें जाहिर तौर पर बच्ची को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं। बता दें कि, बच्ची जिस बीमारी से पीड़ित है, उसमें बच्चे या फिर बड़े लोग भी, कुछ भी खाने को लालायित रहते हैं।

बच्ची की मां स्टैसी एहेर्ने का इसको लेकर कहना है कि उनकी बेटी विंटर घर की दीवारों से प्लास्टर भी नोच-नोचकर खाने लगती है। इतना ही नहीं, वह सोफे के पास जाती है तो उसके फैब्रिक और स्पंज भी खाने की कोशिश करती है और कई बार घर में लगा फर्नीचर भी खाने लगती है। स्टैसी बताती हैं कि दिन और रात, दोनों समय बच्ची का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस बीमारी की वजह से वह खुद को गंभीर रूप से नुकसान भी पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ेंः-लंबे समय तक खुद को रखना है फिट, रोजाना करें ये उपाय

रखना पड़ता है खास ख्याल

 हालांकि, अभी तक उसके साथ कोई गंभीर घटना नहीं हुई है। असल में बच्ची को एक दुर्लभ खाने का विकार है, जिसे ‘पिका’ कहा जाता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ऐसी-ऐसी अजीबोगरीब चीजें खाने की इच्छा होती है, जो खाने वाली होती ही नहीं हैं। बच्ची की मां के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता, बस उनकी हर वक्त देखभाल करने की जरूरत होती है, ताकि वो अजीबोगरीब चीजें खाकर खुद को नुकसान न पहुंचा सकें। जाहिर तौर पर दुनिया भर में ऐसे कई प्रकार के विकार हैं, जिनका आमतौर पर इलाज संभव नहीं है और महज विशेषतौर पर ध्यान रखने के साथ ही इससे होने वाले नुकसान से बचाव संभव है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)