Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘लाल सिंह चड्ढा’ के सपोर्ट में उतरा ‘थ्री इडियट्स’ का ये एक्टर,...

‘लाल सिंह चड्ढा’ के सपोर्ट में उतरा ‘थ्री इडियट्स’ का ये एक्टर, कहा- मैं गवाह हूं कि..

मुंबईः लगातार चर्चा में बनी हुई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बीते दिन रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर अब तक मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच अभिनेता अली फजल ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अली फजल ने अपनी इंस्टाग्राम पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टिकट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, मैंने लाल सिंह चड्ढा देखी, इसकी टिकट भी खरीदी। थिएटर ऑडियंस से फुल थे। मैं आलोचनाएं करने वालों को ये कहना चाहता हूं कि आप सही नहीं हैं। मैं गवाह हूं कि ये फिल्म कितने गोल्डन दिल के साथ बनाई गई है।

आमिर खान का शुक्रिया जो ‘लाल सिंह चड्ढा’ लेकर आए हैं। जैसा कि मैं कहता हूं कि आपने एक ऐसे व्यक्ति का निर्माण किया है जो पूरी मानवता का सबसे अनूठे जरिए से सामना करता है। इसे देखकर आप भी इसके प्यार में पड़ जाएंगे। आप जाइए और इस फिल्म का लुत्फ उठाइए। ये आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। मैं खुश हूं कि आज मैंने ये अनुभव फील किया। शायद कोई चीज रह गई मेरे साथ इस कहानी में, और अब ये मेरे साथ चलेगी हमेशा। अब आप अपने अंदर अपने किसी लाल सिंह को टटोलिए। करीना कपूर आप बेहद शानदार रहीं तो अद्वैत चंदन भी छा गए। अली फजल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभक्ति के रंग में रंगा नया रायपुर,…

गौरतलब है कि अभिनेता अली फजल ने आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ से डेब्यू किया था। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें