खेल विशेष Featured

फ्री आईपीएल मैच देखने का अड्डा बने थर्ड पार्टी एप

लखनऊः आईपीएल देखने के लिए युवाओं ने नया तरीका अपनाया है। इसमें उनका अतिरिक्त पैसा भी नहीं खर्च होता और मैच का पूरा आनंद भी मिल रहा है। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार, सिर्फ गोरखपुर में ऐप के जरिए 40 हजार से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर आईपीएल देख रहे है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से इस ऐप का खूब प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। यह लाभ गूगल से सीधे ऐप का एपीके (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) डाउनलोड कर केवल खेल प्रेमी उठा रहे है। ऐप खोलते ही आईपीएल लाइव का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा और उसे डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ चैनलों की आपत्ति के बाद गूगल ने इसे नियमों के विरुद्ध माना था और प्ले स्टोर ने एप हटा दिया।

पहले कई चैनल मुफ्त में उपलब्ध थे। अब ये शर्तों के साथ वह भी अपने निर्धारित दाम के साथ कार्यक्रम दिखा रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना काल में आम आदमी के सामने तमाम आर्थिक चुनौतियां हैं। रोजगार के संसाधन घट गए। इससे कमाई पर भी असर पड़ गया। यहां तक कि मनोरंजन के ऑनलाइन साधन भी महंगे हो गए। इस महंगाई पर काबू पाने और अपना शौक पूरा करने के लिए तमाम युवाओं ने नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। इसका असर आईपीएल पर भी है। यह लोग मुफ्त में न सिर्फ आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जी-5, डिजनी प्लस-हॉटस्टार आदि के प्रमुख कंटेंट भी देख पा रहे हैं।

आईपीएल चल रहा है और सभी मैच डिज्नी प्लस-हॉट स्टार पर दिखाए जा रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही मैच का मजा मिल सकता था। इसके लिए कम से कम 400 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य था। वह भी सिर्फ एक स्क्रीन पर। यह चाहें स्मार्ट टीवी या मोबाइल ही क्यों न हो ? इसी आईपीएल को दिखाने के लिए जियो यूजर के लिए कुछ खास ऑफर्स महंगे दामों पर पेश कर रहा है। जो ज्यादा लोगों की पसंद बन रहा वह है थर्ड पार्टी ऐप। यह मुफ्त में हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण दिखा रहा है। इस ऐप पर नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जी-5, जीओ टीवी, एयरटेल टीवी, खेल व मूवी के सभी प्रमुख चैनलों के अलावा दुनिया भर के तीन हजार चैनल स्मार्ट टीवी और मोबाइल पर बिल्कुल फ्री देखे जा सकते हैं। ये ऐप डिवाइस में कम स्टोर यूज करता है और यूजर फ्रेंडली है।

यह भी पढ़ेंः-ट्रंप को संवैधानिक रूप से हटाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी पेलोसी

कई प्रीमियम ऐप ने निर्धारित किया शुल्क

आईपीएल देखने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। यही कारण है कि तमाम ऐप की फीस तय कर दी गई है। जैसे हाटस्टार ने अपना शुल्क लगा दिया है, जबकि यह पहले फ्री में लोगों को सेवाएं दे रहा था। इसी तरह ओरेओ लाइव स्ट्रीमिंग की सेवाएं केवल आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए ही उठा सकते हैं। इसके लिए गूगल का मानना है कि यह शर्तें न मानने वाली सेवाओं मंे है। हालांकि यह फ्री ऐप है और लोगों की पसंद में भी शुमार है। कुछ और ऐप जो कोरोना के चलते प्रभावित हुए हैं, इसलिए भी आईपीएल देखने के लिए इनमें शुल्क लगाया गया है।