Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: असलहे के दम पर बदमाशों ने लूटी नकदी व आभूषण, मुकदमा...

Jhansi: असलहे के दम पर बदमाशों ने लूटी नकदी व आभूषण, मुकदमा दर्ज

crime

झांसी: झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। परिजनों के जाग जाने पर असलहे के दम पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना में लाखों के आभूषण और नगदी ले गए बदमाश। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।

झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढूरवई निवासी श्रवण कुमार बाजपेई पुत्र जानकी प्रसाद ने बताया की वह विगत रात्रि अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था। तभी रात्रि लगभग 12:30 बजे सात-आठ अज्ञात लोग घर के अंदर घुस आए। बदमाशों की आहट सुनते ही वह जाग गया एवं जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो परिवार के लोग भी जाग गए। लेकिन बदमाश ने पीड़ित की कनपटी पर तमंचा अड़ा दिया और उसकी पत्नी को भी निशाना बना दिया।

ये भी पढ़ें..गर्मियों में बिजली की मांग पूरी करने को केंद्र सरकार तत्पर, ऊर्जा मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा

पीड़ित ने बताया कि घर में लगभग साढ़े चार लाख की नकदी, लगभग 12 लाख के सोने चांदी के आभूषण थे, जिसे बदमाश ले गये। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटना का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें