यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है वो जब चाहते हैं चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं। ताज़ा मामला रादौर शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास का है, यहां लगे पंजाब नेशनल बैंक के ATM को बुधवार की तड़के लगभग तीन बजे चोर गिरोह उखाड़ कर ले गये। एटीएम में नौ लाख रुपये थे। चोरो ने वेल्डिंग सेट से एटीएम को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें..पूर्व IPS इकबाल सिंह लालपुरा फिर बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार लगभग चार अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ATM के पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारा, जिससे चोरी की वारदात कैमरे में कैद न हो सके। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। एटीएम को वेल्डिंग सेट से काटने पर धुंआ होने से जेएमआईटी कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों को कही आसपास आग लगने का अंदेशा हुआ, बाहर आकर उन्होंने देखा तो बैंक का एटीएम गायब था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस व बैंक के मैनेजर की दी गई। जिस पर थाना रादौर प्रभारी व सीआईए प्रभारी राकेश मटोरिया पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरु कर दी।
रादौर पुलिस के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जेएमआईटी कॉलेज के पास लगे एटीएम व बैंक में कोई गार्ड नहीं है। जिस कारण चोर गिरोह एटीएम को उखाड़ कर ले गए। पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला है कि चार लोग कार में आये थे। जिन्होने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)