Home देश पूर्व IPS इकबाल सिंह लालपुरा फिर बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

पूर्व IPS इकबाल सिंह लालपुरा फिर बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

नई दिल्लीः पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh) को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का एक बार फिर बतौर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की है। उन्हें पद ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। वह बुधवार दोपहर यानी आज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। पूर्व आईपीएस अधिकारी लालपुरा 14 किताबों के लेखक भी हैं।

ये भी पढ़ें..बसपा मुखिया मायावती का आरोप, कहा- कानून व्यवस्था के नाम पर न्यायपालिका को नजरअंदाज कर रही सरकार

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने के बाद इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh) ने कहा कि, मैं बेहद खुश हूं, मुझे बतौर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी का धन्यवाद करता हूं। दोपहर दो बजे आयोग जाकर अपनी जिम्मेदारी संभालूंगा। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर लालपुरा ने रूपनगर से किस्मत आजमाई थी।

उनकी गैरमौजूदगी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यवाहक चेयरपर्सन की जिम्मेदारी सयैद शहजादी संभाल रही थी। लालपुरा 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले दूसरे सिख हैं, इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे। लालपुरा से पहले गैयुरूल हसन रिजवी आयोग के अध्यक्ष थे, जिनका कार्यकाल पिछले साल मई में पूरा हो गया था।

फिलहाल आयोग में एकमात्र सदस्य आतिफ रशीद हैं, जो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जबकि अभी भी पांच सदस्यों के पद खाली हैं। बता दें कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष समेत कुल सात सदस्य होते हैं। पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि 30 सितंबर तक अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों के खाली पदों को भरा जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version