Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्ररकुल प्रीत संग इन दिग्गज अभिनेत्रियों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रकुल प्रीत संग इन दिग्गज अभिनेत्रियों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। अभिनेता सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, अनुपम खेर समेत कई सितारे अपने अनमोल अधिकार का प्रयोग करते दिखे। इस दौरान सबने वोटर्स से अपने मताधिकार करने की अपील की।

पति जैकी भगनानी संग वोट डालने पहुंची रकुल प्रीत    

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग वोट डालने पहुंचीं। ‘डॉक्टर जी’ अभिनेत्री ने कहा “यह हमारी जिम्मेदारी है, हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। आप अपने काम से समय निकालिए और वोट डालने जरूर जाइए। यह आपकी बड़ी जिम्मेदारी है।“

रकुल के पति और अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani)ने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा “ मैंने यंगिस्तान (फिल्म) में भी यही कहा था कि, वोट डालने जरूर जाइए।“

अभिनेता सोहेल खान ने किया वोट करने की अपील

अभिनेता और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने वोट अपील करते हुए कहा “मैं बस यही चाहता हूं कि, जो भी बांद्रा में आए वो उसे वैसे ही संभाले जैसा यह डिजर्व करता है। बांद्रा में लोग प्यार के साथ आते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं।“

रीना दत्ता पहुंची मतदान केंद्र 

सेलेब्स की इस लिस्ट में आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता का नाम भी शामिल है। उन्होंने वोट डालने के बाद अपनी स्याही वाली उंगली दिखाते हुए कैमरे के लिए पोज दिया। इसके अलावा परेश रावल, हेमा मालिनी, राकेश रोशन, ईशा देओल, कार्तिक आर्यन समेत अन्य हस्तियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं और वोट डाला। महाराष्ट्र के 36 जिलों की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने की आर्यन खान की तारीफ के बांधे पुल

Maharashtra Assembly Election 2024: अभिनेता परेश रावल ने किया मतदान  

वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल को अपना वोट डालने के लिए आते देखा गया। अभिनेता ने एक आरामदायक नेवी ब्लू पोशाक पहनी हुई थी। उंगली में स्याही लगवाने के बाद अभिनेता अपनी कार की ओर चले गए। अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल को जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल में नजर आईं तो वहीं, फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन ने भी जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें