AAP protest: विशेष कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) यातायात प्रभावित रहेगा। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास घेरने का ऐलान किया है। केजरीवाल को दिल्ली सरकार की कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है।
इन रास्तों से जाने से बचे
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी निर्देशों की अवहेलना का मुकदमा चलाया जाएगा। खींचे गए वाहनों को काली बाड़ी मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में खड़ा कराया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि मोटर चालकों को अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल राउंडअबाउट, जिमखाना पोस्ट ऑफिस राउंडअबाउट, तीन मूर्ति हाइफा राउंडअबाउट, नीति मार्ग राउंडअबाउट और कौटिल्य मार्ग राउंडअबाउट पर किसी भी समय डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा निजी वाहन चालकों को जितना हो सके कमाल अता तुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से गुजरने से बचना चाहिए। असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें-विवादों के बीच CM केजरीवाल ने ED की हिरासत से जारी किया एक और आदेश
ट्रफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
एडवाइजरी में आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं अन्यथा उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस ने सहायता के लिए नंबर जारी किए हैं। व्हाट्सएप के लिए 8750871493 नंबर के अलावा दो अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं। ये हैं- 1095 और 011-25844444।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)