पॉलिसी बदलने से यूजर्स के डेटा पर कोई खतरा नहीं : वॉट्सऐप

59

नई दिल्ली: नई पॉलिसी की वजह से लगातार वॉट्सऐप छोड़ रहे यूजर्स को लेकर कंपनी के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। सोशल मीडिया से लेकर अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर फजीहत झेल रही कंपनी अब इस पर सफाई पेश कर रही है। अपने ताजा बयान में वॉट्सऐप ने कहा है कि नए अपडेट से चैट और कॉल डिटेल पहले की तरह पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी, फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। ।

वॉट्सऐप के हेड विल कैथार्ट ने बताया है कि हमने अक्टूबर, 2020 में बताया था कि वॉट्सऐप लोगों के लिए आसान बनाना चाहता है। लोग ऐप की मदद से डायरेक्ट खरीदारी कर पाएंगे। अभी ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ चैटिंग के लिए करते हैं। ऐसे में इससे उनके बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा, जबकि दुनियाभर में वॉट्सऐप के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी में साफ लिखा है कि यूजर को अपना प्राइवेट डाटा कंपनी के साथ शेयर करना होगा और ऐसा नहीं करने पर उसका वाट्सऐप बंद हो जाएगा । नई पॉलसी 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है।