लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया था। अभी इस घटना को लोग पूरी तरह से भूले भी नहीं थे कि अचानक शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने एक परिवार को अपना निशाना बना दिया और यहां भी पांच लोगों की हत्या कर दी गयी है। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह जानने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थरवई थाना क्षेत्र स्थित खेवराजपुर में रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार यादव और उनकी पत्नी कुसुम देवी (55), बेटी मनीषा (22), बहू सरिता (28) उसकी पुत्री साक्षी (2) के शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिले। वहीं इस घटना में गृहस्वामी का पुत्र की जान बच गयी क्योंकि वह वारदात के वक्त घर पर मौजूद नहीं था। वह किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था।
ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान : मस्जिद में बम धमाका, 30 की मौत, कई घायल
वहीं इस घटना में परिवार की एक युवती व बहू से दुराचार का भी संदेह जताया जा रहा है। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल, फूलपुर क्षेत्राधिकारी, थरवई थाना अध्यक्ष और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गये। घटना से पूरे इलाके में दहशत है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्र किये। पुलिस अधीक्षक गंगापार ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की घर के अन्दर हत्या कर दी गई है। हत्या की वजह जानने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा की है और सरकार से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दु:खद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)