अफगानिस्तान : मस्जिद में बम धमाका, 30 की मौत, कई घायल

ac-explosion

ac-explosion

काबुल: अफगानिस्तान में शुक्रवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले के मावलवी सिकंदर मस्जिद में रमजान माह के जुमे की नमाज के समय हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कुंदुज के इमाम साहिब जिले के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने कहा कि आज दोपहर जिले के मावलवी सिकंदर मस्जिद में जुमे की नमाज के समय भयंकर विस्फोट हुआ। सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए और घायल हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बम धमाके में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले अफगानिस्तान में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे। सबसे पहला धमाका उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में हुआ था, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लोग घायल हुए। इसके बाद दूसरा विस्फोट काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में सड़क किनारे हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हुए। तीसरा और आखिरी धमाका कुंदुज प्रांत में हुआ, जिसमें वाहन को निशाना बनाया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)