Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमदीवार में सुराख कर घुसे चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरों...

दीवार में सुराख कर घुसे चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरों पर किया हाथ साफ

loot-chori

रायपुर : रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवर, राशन सामान समेत नगदी चोरी का मामला सामने आया है। क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। गुरुवार रात जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम बिंजकोट निवासी गोवर्धन डनसेना के एसकेएस प्लांट के गेट के पास स्थित किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों का माल साफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें..दोस्ती तोड़ने पर युवक ने 12वीं की छात्रा से लिया बदला, दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

प्लांट के सामने दुकान होने के कारण यह दुकान क्षेत्र में अच्छी चलती है। अज्ञात चोरों को इस बात की जानकारी थी कि यहां ठीक-ठाक इनकम होगी, इस वजह से बीती रात प्लान बनाकर चोरों ने किराना दुकान के तरफ की दीवार को छेदकर सुराख बनाया और अंदर घुसकर दुकान में रखे राशन सामान व नगदी के साथ- साथ घर मे रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ले गए चूंकि गोवर्धन का घर भी वहीं है जहां उसका किराना दुकान है तो लगे हाथ घर में रखे सोने-चांदी के जेवर को भी चोरों ने पार कर दिया।

सुबह जब व्यापारी की आंख खुली तो दुकान में इधर-उधर पड़े सामानों को देख हक्का-बक्का हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। दुकान मालिक द्वारा बताया जा रहा है कि राशन समान, गहने व नगदी मिलाकर हजारों रुपये की चोरी की गई है। शिकायत पर भुपदेवपुर टीआई अमित शुक्ला एन्ड टीम पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे। क्षेत्र में खुलेआम दीवाल तोड़कर चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस संबध में खरसिया टीआई अमित शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें