Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमयुवक ने की बुजुर्ग की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा थाने

युवक ने की बुजुर्ग की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा थाने

रायपुर: गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने बुजुर्ग पड़ोसी की टंगिया से हत्या कर दी। हत्या के बाद बुजुर्ग का कटा हुआ सिर लेकर आरोपी थाने पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा हुआ सिर देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक घोंटपानी निवासी माधव गोंड का गांव के पड़ोसी करम गोंडसे किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। वहीं, विवाद के चलते आरोपी युवक टंगिया लेकर पहुंचा और पड़ोसी बुजुर्ग की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छूरा थाना क्षेत्र के घोंटपानी का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कोविड से मृत कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र मिले अनुकंपा नियुक्तिः कमिश्नर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद माधव ने करम का टंगिया से गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर हुआ है और लोग दहशत में है ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें