मुंबईः साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ’’आदिपुरुष’’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ’’आदिपुरुष’’ (Adipurush) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और यह धर्मग्रंथ रामायण पर आधारित है। फिल्म के मेकर्स ने अब तक प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फर्स्ट लुक को जारी है। प्रभास (Prabhas) इस फिल्म में भगवान श्रीराम और कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता की भूमिका में नजर आयेंगी।
PRABHAS – ‘ADIPURUSH’: TRAILER LAUNCH ACROSS 70 COUNTRIES… Team #Adipurush will launch the much-awaited trailer on 9 May 2023 in #India as well as in *cinemas* across 70 countries, making it a global event.#Adipurush arrives in *cinemas* on 16 June 2023… #NewPoster…… pic.twitter.com/WIvsmb0Dis
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2023
फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म ’’आदिपुरुष’’ (Adipurush) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलस के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म ’’आदिपुरुष’’ (Adipurush)का धमाकेदार ट्रेलर 09 मई 2023 को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 70 देशों में एक साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म ’’आदिपुरुष’’ साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ’’आदिपुरुष’’ (Adipurush)की टीम ने इस मेगा लॉन्च इवेंट की घोषणा करते हुए पैन इंडिया स्टार प्रभास का एक नया पोस्टर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें..फटे कपड़े, टूटी चप्पल में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की तस्वीर…
ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म ’’आदिपुरुष’’(Adipurush) को पहले ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है क्योंकि इसे न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में इसके अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुना गया था। फिल्म का ट्रेलर न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, कनाडा, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, जापान, अफ्रीका, यूके में भी रिलीज किया गया। फिल्म ’’आदिपुरुष’’ का ट्रेलर यूरोप, रूस, मिस्र और दक्षिण एशियाई में भी रिलीज होगा। फिल्म “आदिपुरुष“ (Adipurush) 16 जून 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)