प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

रोशनी से जगमगा उठा शहर, पटाखों के साथ धूमधाम से मनाई गई दीपावली

मीरजापुर: कोरोना महामारी के दौर से निकलने के बाद इस बार लोग दिल खोलकर दीपावली का पर्व मना रहे हैं। सोमवार को ज्योति पर्व दीपावली धूमधाम से मनाई गई। घर-घर दीप जले और मोमबत्तियां जगमगा उठीं। शहर में पटाखों की गूंज और आतिशबाजी से समूचाआसमान नहा उठा, तो गणेश-लक्ष्मी के आह्वान के साथ घरों और दुकानों में विधिवत पूजन हुआ।

दीपावली की धूम तो कई दिनों से दिखने लगी थी। सोमवार की सुबह से ही ज्योति पर्व की लोगों ने विशेष तैयारियां शुरू कर ली थीं। खील-खिलौनों, मोमबत्तियों, पटाखा, मिठाई व पूजन-सामग्री आदि की बाजार में खरीददारी पूरे दिन होती रही। शाम होते ही घरों व दुकानों में गणेश एवं लक्ष्मीजी का पूजन शुरू हो गया। इसके बाद आतिशबाजी का धमाकेदार दौर शुरू हुआ। पटाखों, फुलझड़ी, चकरियों, अनारबम और रॉकेट आदि से आसमान नहा उठा। चारों ओर रोशनी ही रोशनी बिखरी नजर आ रही थी। विद्युतचालित झालरों और दीपकों व मोमबत्तियों से चारों ओर प्रकाश फैला गया। घरों में मिठाई के साथ ही पकवान भी बनाए गए। लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने घरों में रंगोलियां भी सजाई। बच्चों में दीपावली को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने जमकर की खरीददारी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, कपड़े, सजावटी सामान, गिफ्ट पैक और मिष्ठान की लोगों ने खूब खरीददारी की। फुलझड़ियां और ग्रीन पटाखे भी खूब बिके।

ये भी पढ़ें..महालक्ष्मी का आराधना पर्व है दीपोत्सव

घरों में सजी झालरें और वंदनवार -

शाम ढलते ही घरों समेत सभी बाजार रोशन हो गए। शहर की हर गली-मोहल्ले और कालोनियों में दिनभर लोग मकानों को झालरों, वंदनवार से सजाने में जुटे रहे। शाम ढलने के साथ ही पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

कृत्रिम रोशनी में नहाईं इमारतें -

शहीद स्मारक, घंटाघर, नगर पालिका कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, कलक्ट्रेट, जिला पंचायत कार्यालय समेत शहर की ऐतिहासिक और सरकारी इमारतें कृत्रिम रोशनी से सराबार हो गईं। शहर के बड़े शापिंग माल भी रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हैं।

मंदिर भी हुए प्रकाशमान -

शहर के मंदिरों की सजावट भी देखते बन रही है। बुढ़ेनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, श्रीपंचमुखी मंदिर बरियाघाट, तारकेश्वर मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों पर लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। शाम को मंदिरों की जगमगाहट देख लोग आनंदित हो उठे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…