मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024

MP: मतदान के बीच तेज गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

scorching heat

Bhopal: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर आज मंगलवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान पूरे मध्यप्रदेश में 40 से 43 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया। तेज गर्मी के बीच मतदाताओं को वोट करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहें। 

इन 5 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार   

 मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण हिस्से में मौसम साफ रहेगा इस वजह से गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि, 8 और 9 मई को लू चलने का अलर्ट भी है। वहीं प्रदेश के 5 शहरों में 43 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: मप्र की नौ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

 मौसम विभाग का कहना है कि अभी ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबके चलते बादल भी छा रहे हैं। 7 मई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवा भी चल सकती है। 8-9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी साथ ही हीट वेव भी चलेगी। इसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)