गुवाहाटी: पूर्व रेलवे के सियालदह स्टेशन पर ढांचागत विकास कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक को देखते हुए कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन या पुनर्निर्धारण किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर रूमा- चन्दारी स्टेशनों के बीच नई तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए रूमा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार जंक्शन- दिल्ली एक्सप्रेस को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और आद्रा मंडलों में आदिवासी कुर्मी समाज के आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के पीआरओ सब्यसाची डे ने शुक्रवार को बताया है कि सियालदह स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण इस प्रकार है :
- 8 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 12377 सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोलकाता टर्मिनल होकर चलेगी।
- 8 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 12344 हल्दीबाड़ी- सियालदह दार्जिलिंग मेल हल्दीबाड़ी से 18.15 बजे के बजाय 21.15 बजे प्रस्थान करेगी।
- 8 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 12378 न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह पदातिक एक्सप्रेस न्यू अलीपुरद्वार से 17.40 बजे के बजाय 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- 8 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 05422 बालुरघाट- मालदा टाउन स्पेशल बालुरघाट से 18.30 बजे के बजाय 22.30 बजे प्रस्थान करेगी।
- प्रयागराज मंडल के रूमा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 12 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार जं.- दिल्ली एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जंक्शन से 10.30 बजे के बजाय 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें..Faridabad: मंत्री मूलचंद शर्मा ने मार्केट कमेटी के कार्यालय का…
रद्द ट्रेन सेवायें: दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर मंडल के खड़गपुर जंक्शन-टाटा खंड के खेमाशुली और आद्रा मंडल के आद्रा-चाण्डिल जंक्शन खंड के कुसतौर में आदिवासी कुर्मी समाज के आंदोलन को देखते हुए ट्रेन संख्या 15629 ताम्बरम-सिलघाट टाउन नगांव एक्सप्रेस और 15930 न्यू तिनसुकिया जंक्शन-ताम्बरम एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)