Home फीचर्ड फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज डेट का ऐलान, पहली बार बड़े पर्दे पर...

फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज डेट का ऐलान, पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी ऋतिक-दीपिका की जोड़ी

मुंबईः लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की भी एंट्री हुई, जिनकी काफी अहम भूमिका बताई जा रही है। फिल्म को लेकर एक लेटस्ट अपडेट सामने आया है।

दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे अगले साल सितंबर में रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है।

ये भी पढ़ें..यदि आपके जीवन में भी हैं ऐसे मित्र तो हो जाएं…

वीडियो में बताया गया है कि ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी भारतीय परिस्थितियों पर आधारित है और देश के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करती है। ‘फाइटर’ एक शानदार फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version