Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में इजाफा,...

देश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में इजाफा, संक्रमण दर हुआ कम

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आने से लोगों को राहत मिली है। सोमवार सुबह तक कोरोना के 34 हजार 113 नये संक्रमित मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या 90 हजार 930 रही। वहीं इस अवधि में 346 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 16 लाख , 77 हजार, 641 हो गयी है।

इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 97.68 प्रतिशत हो गया है। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख, 78 हजार 882 तक पहुंच गयी है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 10 लाख 67 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 75 करोड़ 18 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटों में करीब 11 लाख 66 हजार टीके लगाए गए।

ये भी पढ़ें..Valentine’s Day: आखिर 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानें इतिहास…

इसके साथ देश में अबतक 172 करोड़, 95 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 171 करोड़ 17 लाख टीके की खुराक निः शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 12.25 करोड़ खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें