Home अन्य क्राइम करियर में बाधा बनने के डर से दिव्यांग बेटी को मां ने...

करियर में बाधा बनने के डर से दिव्यांग बेटी को मां ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका

नवजात

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुरु में एक महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी चार वर्षीय बेटी को एक इमारत की चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केस की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने सोचा कि उसका बच्चा, जो बोलने में भी असमर्थ था, उसके करियर की प्रगति में एक बाधा साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें..बीरभूम में शुभेंदु की जनसभा से पहले लगे नारद मामले से…

घटना गुरुवार को बेंगलुरु के संपंगीरामनगर थाने की सीमा में हुई थी। पुलिस ने बताया कि, आरोपी सुषमा भारद्वाज ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। सुषमा की गिरफ्तारी, उनके पति किरण की शिकायत के बाद हुई है।दंपति सीकेसी गार्डन में अद्वैत आश्रय अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहते थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी बेटी के साथ बालकनी में टहलते हुए और फिर उसे नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि इससे पहले सुषमा ने अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की कोशिश की थी।

डाॅक्टर है आरोपित मां –

पुलिस के अनुसार, बेटी की हत्या करने वाली मां दांतों की डाॅक्टर है। बेटी की मानसिक अवस्था उसे अपने करियर में बाधक लग रही थी, इसलिए उसने अपनी बेटी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे मार दिया। बेटी को नीचे फेंकने के बाद वो भी नीचे कूदने वाली थी, लेकिन उसे बचा लिया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version