Home उत्तराखंड Haridwar News: दवा कंपनी में फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

Haridwar News: दवा कंपनी में फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

uttrakhand-news

Haridwar News : जनपद में 19 सितंबर को हुई आपसी लड़ाई में बदमाशों ने दवा कंपनी में फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपित सुबोध पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

गोली लगने से कई कर्मचारी घायल

उल्लेखनीय है कि, 19 सितम्बर को बदमाशों के दो गुटों में आपसी संघर्ष हो गया था। बदमाश फायर करते हुए एकम्स कम्पनी में जा घुसे थे तथा वहां भी उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें कम्पनी कर्मचारी भी घायल हो गए थे। सभी घायलों को मेट्रो अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए घटना की अगली सुबह दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी।

ये भी पढ़ें: Haryana Elections: अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी का कोई वादा पूरा नहीं

Haridwar News : आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज

आज पुलिस ने फरार आरोपित सुबोध पाल निवासी मोहल्ला शाकुम्बरी कालोनी कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार को तमंचा व कारतूस के साथ कृपाल आश्रम रावली महदूद से गिरफ्तार कर लिया। बता दें, पकड़े गए आरोपित के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version