Home राजनीति Haryana Elections: कांग्रेस के बाद बीजेपी का बागियों पर एक्शन, आठ नेताओं...

Haryana Elections: कांग्रेस के बाद बीजेपी का बागियों पर एक्शन, आठ नेताओं को किया निष्कासित

bjp-expelled-its-rebel-leaders

चंडीगढ़: कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने बागियों पर कार्रवाई की है। रविवार को हाईकमान की सहमति के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला सहित आठ बागी नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

हार के बाद भी चौटाला को बनाया था मंत्री

2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह चौटाला ने निर्दलीय चुनाव जीतकर भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। इसके बाद मनोहर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। इसी साल जून में लोकसभा चुनाव के दौरान रणजीत चौटाला राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और पार्टी ने उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद रणजीत चौटाला विधायक न होते हुए भी नायब सैनी सरकार में मंत्री थे, जिसे लेकर विपक्ष ने खूब मुद्दा बनाया था।

टिकट न मिलने पर जिले राम शर्मा ने की थी बगावत

अब विधानसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें रानिया क्षेत्र से प्रत्याशी नहीं बनाया तो वह बागी हो गए और निर्दलीय के तौर पर मैदान में कूद पड़े। इस पर रविवार को भाजपा ने रणजीत चौटाला को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। भाजपा से निष्कासित अन्य नेताओं की सूची में दूसरा चर्चित नाम असंध से पूर्व विधायक जिले राम शर्मा का है। जिले राम पूर्व हुड्डा सरकार में सीपीएस थे और एक सरपंच की हत्या के मामले में नाम आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः-Haryana Elections: अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी का कोई वादा पूरा नहीं

ये बागी भी पार्टी से निकाले गए

जिले राम को सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन इस चुनाव में भाजपा ने उन्हें असंध विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं दिया। जिसके चलते वह बगावत कर चुनावी मैदान में कूद पड़े। भाजपा ने जिले राम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

छह साल के बाद ज्वाइन कर सकेंगे पार्टी

इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे संदीप गर्ग, गन्नौर से युवा उद्योगपति देवेंद्र कादयान, सफीदों से पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत निर्दलीय चुनाव लड़ने और आधिकारिक उम्मीदवार का विरोध करने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version