Home प्रदेश Bihar Floods: राज्य सरकार के संपर्क में केंद्र, गृह मंत्री बोले- मिलेगी...

Bihar Floods: राज्य सरकार के संपर्क में केंद्र, गृह मंत्री बोले- मिलेगी हर संभव मदद

alert-about-the-flood-in-bihar

Bihar Floods, पटना: पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में मची तबाही को लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन में है। रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पटना में एनडीआरएफ की अहम बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार बिहार सरकार के संपर्क में है।

एनडीआरएफ की 11 टीमें तैनात

प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार से लगातार संपर्क स्थापित कर स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बिहार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। राय ने कहा कि बिहार सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ राज्य के हालात पर लगातार नजर रख रही है और पूरे मामले पर लगातार नजर रख रही है। सीएम नीतीश कुमार ने सभी संगठनों को पूरी तरह लगा दिया है। फिलहाल बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें लगी हुई हैं, जबकि 8 टीमों को रिजर्व में रखा गया है।

जरूरत पड़ने पर वायुसेना से ली जाएगी मदद

जरूरत पड़ने पर पश्चिम बंगाल से भी एक टीम बुलाई जाएगी। बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जरूरत पड़ने पर बिहार में लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर वायुसेना का इस्तेमाल कर खाद्य सामग्री की पैकेजिंग भी गिराई जाएगी। नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार के नेतृत्व में एनडीआरएफ पूरी तरह तैयार है। गेट तैयार हो चुके हैं और नेपाल में पुल बनाने पर बातचीत चल रही है। कमला ब्रिज परियोजना पर भी सहमति बन गई है।

यह भी पढ़ेंः-बिहार में बाढ़ से हाहाकार, एयरपोर्ट तक पानी-पानी, 13 लाख आबादी प्रभावित

तेजस्वी पर साधा निशाना

केंद्र ने बाढ़ के लिए बिहार को 11000 करोड़ रुपये दिए हैं। जरूरत पड़ने पर हवाई मार्ग से भी लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी और वायुसेना को भी लगाया जाएगा। बाढ़ खत्म होने के बाद केंद्रीय टीम जायजा लेने आएगी। उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आई बाढ़ से विपक्ष का कोई लेना-देना नहीं है। तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं। जब भी बिहार में आपदा आती है तो तेजस्वी गायब हो जाते हैं। आरजेडी के शासनकाल में बाढ़ में भी घोटाला हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version